CPL 2020: निकोलस पूरण का पहला शतक, वॉरियर्स को दिलाई जीत

पोर्ट ऑफ स्पेन () ने अपने T20 करियर का पहला शतक जमाया, जिससे गयाना अमेजॉन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने खराब शुरुआत से उबरकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग () क्रिकेट टूर्नमेंट में सैंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स (St. Kitts and Nevis Patriots) को 21 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से हराया। वॉरियर्स ने 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट 25 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद पूरण ने 45 गेंदों पर 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने रॉस टेलर (27 गेंदों पर नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 11.5 ओवर में 128 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे वॉरियर्स 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाने में सफल रहा। इससे पहले पैट्रिओट्स से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर जोशुआ डासिल्वा के 59 रन और दिनेश रामदीन के नाबाद 37 रन की मदद से 5 विकेट पर 150 रन बनाए थे। वॉरियर्स की 7 मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि पैट्रिओट्स को छठी हार का सामना करना पड़ा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31FvHWm

No comments

Powered by Blogger.