आरसीबी ने केन रिचर्डसन की जगह एडम जांपा को टीम में रखा

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () के स्थान पर उनके हमवतन लेग स्पिनर () को अपनी टीम में शामिल किया है। रिचर्डसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटने का निर्णय लिया था। ने ट्वीट किया, 'हम आरसीबी में एडम जांपा का स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं। वह केन रिचर्डसन की जगह लेंगे।' फ्रेंचाइजी ने कहा, 'आरसीबी परिवार केन और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं देता है, जिनके घर में पहला बच्चा आने वाला है। हम रिचर्डसन के टूर्नामेंट से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं।' जांपा के आने से आरसीबी के स्पिन विभाग को मजबूती मिली है। उसकी टीम में पहले ही युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोईन अली और पवन नेगी के रूप में अच्छे स्पिनर हैं। जांपा दूसरी बार आईपीएल में खेलेंगे। इससे पहले वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पिछले साल नीलामी में उन्हें किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था, जबकि रिचर्डसन को आरसीबी ने 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था। रिचर्डसन और जांपा अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2QJFa8N

No comments

Powered by Blogger.