Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
विराट कोहली का सम्मान करता हूं, डरता नहीं हूं: नसीम शाह
नई दिल्ली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज () माने जाते हैं। और इसी वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज (Naseem Shah) भारतीय कप्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर आतुर हैं। दुनिया के सबसे कम उम्र में हैटट्रिक लेने वाले नसीम शाह करियर में बड़ी चुनौतियों का इंतजार कर रहे हैं। 10 फरवरी 2020 को शाह ने रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हैटट्रिक ली। उस समय उनकी उम्र 16 साल 359 दिन थी (Youngest bowler to take hat trick in test cricket)। हाल ही में पाकपैशन को दिए इंटरव्यू में शाह ने अपने करियर को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कोहली का सम्मान करते हैं लेकिन उनसे डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा खास होता है और मैं मुझे पहले ही बताया जा चुका है कि इन मैचों से खिलाड़ी हीरो या विलन बन सकता है। अब चूंकि ये मुकाबले बहुत कम होते हैं इसलिए ये खास होते हैं। जब भी मौका मिले मैं भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर पाऊंगा। जब भी मौका मिलेगा मैं हमारे फैंस को निराश नहीं करूंगा। जहां तक विराट कोहली की बात है, मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन उनसे डरता नहीं हूं।' इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन यहीं आपको अपने खेल में सुधार करना होता है। मैं विराट और टीम इंडिया का सामना करने के लिए तैयार हूं।' टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले शाह चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। मोहम्मद समी, अब्दुल रज्जाक ने एक-एक बार और वसीम अकरम ने दो बार टेस्ट में हैटट्रिक ली है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dmELTD
No comments