जापान में 4 जुलाई से दर्शकों के बिना फुटबॉल मैच

तोक्योकोरोना वायरस के मुश्किल दौर के बाद अब खेल जगत की रौनक लौटनी धीरे-धीरे शुरू हो रही है। अब इस लिस्ट में जापान भी जुड़ने वाला है। जापान में पेशेवर फुटबॉल मैच जुलाई के शुरू में बहाल होगा लेकिन इनके दौरान स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं होंगे। जे-लीग ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण चार महीने के निलंबन के बाद फुटबॉल मैच बहाल होंगे। लीग के चेयरमैन मितसुरू मुराई ने ऑनलाइन इस बारे में आधिकारिक घोषणा की। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हमने प्रथम डिवीजन के लिए चार जुलाई को मैच बहाल करने का फैसला किया है। चार जुलाई को शुरुआत करने का मतलब है कि दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिए यह अभी बहुत जल्दी है।’ उन्होंने कहा कि निचली डिवीजन जून के अंत में मैच बहाल करेंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XcSHKe

No comments

Powered by Blogger.