WWE Super ShowDown 2020 रिजल्ट्स: द अंडरटेकर ने की वापसी
WWE Super ShowDown 2020 WWE का इस साल का रॉयल रम्बल के बाद दूसरा बड़ा पे पर व्यू था और इस पे पर व्यू में WWE की लगभग सभी चैंपियनशिप लाइन पर थी। Super ShowDown 2020 के मैन इवेंट में गोल्डबर्ग ने WWE में शानदार वापसी करते हुए ब्रे वाइट की दहशत खत्म करते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। गोल्डबर्ग की इस जीत के अलावा इस PPV में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार द अंडरटेकर ने भी वापसी की।
WWE Super ShowDown 2020 में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स
किक ऑफ(टैग टीम मैच): WWE Super ShowDown की शुरुआत द ओसी और वाइकिंग्स रेडर्स के टैग टीम मैच के साथ हुई। इस मैच में कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने वाइकिंग्स रेडर्स को हराकर जीत दर्ज की।
गाउंटलेट मैच: Super ShowDown में खेले गए इस गाउंटलेट मैच की शुरुआत आर ट्रू और बॉबी लेश्ली ने की। इस मैच में द अंडरटेकर ने वापसी करते हुए मैच के अंत में एजे स्टाइल्स को पिन कर यह मैच अपने नाम किया।
Smackdown टैग टीम मैच: Super ShowDown में हुए Smackdown टैग टीम मैच में द मिज़ और जॉन मोरिसन ने न्यू डे(बिग ई और कॉफी किंग्सटन) को हराकर Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
सिंगल मैच: एंजल गार्जा ने हम्बर्टो कारिलो को हराया।
Raw Tag टीम चैंपियनशिप मैच: टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिन्स और बर्डी मर्फी ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराकर सफलतापूर्वक अपनी चैंपिपनशिप रिटेन की।
सिंगल मैच:मसूर ने डॉल्फ ज़िगलर को हराया।
WWE चैंपियनशिप मैच: WWE Super ShowDown में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में बीस्ट ने रिकोशे की हालत खराब करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। इस मैच में बीस्ट ने शुरू में ही रिकोशे को 3 सुप्लेक्स देकर चित कर दिया और फिर एक F5 देकर मैच अपने नाम कर लिया।
स्टील केज मैच: रोमन रेन्स और किंग कोर्बिन के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का आज Super ShowDown में अंत हुआ। स्टील केज के अंदर लड़े गए मैच में रोमन रेन्स ने किंग कोर्बिन को हरा कर अपनी सारी पुरानी बातों का बदला लिया।
Smackdown वुमन्स चैंपिपनशिप मैच: वुमन्स चैंपियन बेली ने इस मैच में शानदार काम किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी नाओमी को मैच में टिकने नहीं दिया और मैच के अंत मे नाओमी को कवर कर चैंपिपनशिप रिटेन की।
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप: WWE Super ShowDown के मैन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वाइट और गोल्डबर्ग का आमना सामना हुआ। इस मैच में पिछले कुछ महीनों से चलती आ रही ब्रे वाइट की दहशत को गोल्डबर्ग ने खत्म किया और लगातार स्पीयर और जैक हैमर देखर यह मैच और चैंपियनशिप अपने नाम की।
All Photo Credit: WWE.com
from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/2w8ReJY
No comments