कोच शास्त्री ने की पुष्टि, पृथ्वी दूसरे टेस्ट के लिए तैयार

क्राइस्टचर्चभारत के युवा ओपनर फिट हैं और वह क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे, हेड कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। शास्त्री ने कहा कि पृथ्वी पैर की चोट से उबर चुके हैं। पृथ्वी बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में नहीं उतरे थे जिसके बाद टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि अब खुशखबरी है कि शुक्रवार को पृथ्वी साव नेट्स में अभ्यास करते दिखे। पढ़ें, टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी उन पर नजर रख रहे थे। कैप्टन ने उन्हें कुछ टिप्स भी दिए। शास्त्री ने इस ओपनर की फिटनेस पर तमाम आशंकाओं को दूर करते हुए कहा, 'पृथ्वी तैयार हैं।' सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में पृथ्वी कुछ खास नहीं कर सके थे। वह पहली पारी में टिम साउदी का शिकार बने और 16 रन बनाकर पविलियन लौटे। दूसरी पारी में वह ट्रेंट बोल्ट की छोटी गेंद पर 14 के निजी स्कोर पर आउट हुए। भारतीय टीम की कोशिश क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी करने की होगी। टीम इंडिया को वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3afEakO

No comments

Powered by Blogger.