महेंद्र सिंह धोनी में बढ़ रही है WWE की दिलचस्पी, रॉयल रम्बल में धोनी के सरप्राइज एंट्री का प्लान

एमएस धोनी क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में एमएस धोनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ के ख़िताब से भी नवाजा गया था.
क्रिकेट वर्ल्ड कप ने की थी धोनी की तारीफ
धोनी के फॉर्म में लौटने के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप ने ट्विटर पर उनकी तारीफ की थी. धोनी की तारीफ करते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप ने लिखा था, “इट, स्लीप, फिनिश गेम, रिपीट, महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी.”
Eat.
Sleep.
Finish games.
Repeat.Life as @msdhoni.
pic.twitter.com/5GXrzH0dtR
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 18, 2019
क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्वीट पर पॉल हेमन ने किया था रीट्वीट
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के मैनेजर पॉल हेमन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के इस ट्वीट पर रीट्वीट किया था और धोनी की तारीफ की थी. उन्होंने धोनी के लिए लिखा, “दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करने के लिए मै क्रिकेट वर्ल्डकप की तारीफ़ करता हूँ, लेकिन यही लाइन में ब्रॉक लैसनर के लिए इस्तेमाल करता हूँ. मेरे शब्दों के इस्तेमाल के लिए मैं रॉयलटी की मांग करता हूँ. जो कैश,चेक और क्रिप्टोकरंसी में मिल जाये तो अच्छा होगा.”
My most (in)sincere compliments to @cricketworldcup for promoting the amazing @msdhoni by paraphrasing my mantra for @WWE #UniversalChampion @BrockLesnar #EatSleepConquerRepeat. Our royalties may be paid in cash, check, stock or cryptocurrency. https://t.co/sGtIALzso1
— Paul Heyman (@HeymanHustle) January 18, 2019
अब WWE ने धोनी के रॉयल रम्बल में भाग लेने पर किया ट्वीट
बता दें, कि भारतीय समय के अनुसार रॉयल रम्बल सोमवार को सुबह 5.30 से शुरू होने वाली है. इस रॉयल रम्बल मैच से पहले WWE ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एमएस धोनी के लिए एक ट्वीट किया है. जिसमे WWE ने लिखा,
-उलटी गिनती शुरू
– संगीत शुरू
– रम्बल में सरप्राइज एंट्री … एमएस धोनी
भारत, क्या आप इस सोमवार को अपने माही को रॉयल रम्बल मैच में देखना चाहते हैं?
– Countdown to 1⃣0⃣
– Cue the music
– Surprise entry to the rumble… @msdhoniIndia, do you want to see our very own Mahi enter the #RoyalRumble match this Monday?
— WWE (@WWEIndia) January 23, 2019
अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.
The post महेंद्र सिंह धोनी में बढ़ रही है WWE की दिलचस्पी, रॉयल रम्बल में धोनी के सरप्राइज एंट्री का प्लान appeared first on SportzWiki Hindi.
from WWE – SportzWiki Hindi http://bit.ly/2FOVSjD
No comments