ऐसे पांच योग्य रैसलर, जो कभी नहीं बन पायेंगे WWE वर्ल्ड चैंपियन
WWE ने सैंकड़ों रैसलरों का करियर संवारा है। जिन्हें हम रैसलिंग की दुनिया का दिग्गज और महान रैसलर कहते हैं। WWE, एक स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में कम और एंटरटेनमेंट ब्रांड के रूप में अधिक लोकप्रिय है।
रैसलरों का करियर, विन्स मैकमेहन के चाहने और न चाहने पर निर्भर करता है। रणनीतियां कुछ इस तरह भी विफ़ल हो जाती हैं कि जो रैसलर वर्ल्ड चैंपियनशिप की कुर्सी पर बैठने के योग्य होते हैं। उनका पूरा करियर, लोअर-कार्ड या फिर मिड कार्ड रैसलर की भूमिका में ही सिमट कर रह जाता है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सामने रखने जा रहे हैं ऐसे रैसलरों की लिस्ट, जो किसी मिड-कार्ड रैसलर से कहीं अधिक का औदा रखते हैं। लेकिन विन्स मैकमेहन द्वारा मिले मौकों के अभाव के कारण इन रैसलरों का करियर सिमट सा गया है।
यह भी पढ़ें: WWE के 2019 सत्र में हो सकती हैं ये 5 चीजे, ये रैसलर ले सकते हैं संन्यास
सेज़ारो
सेज़ारो कोई हैवी-वेट रैसलर न होने के बावजूद ताक़त का पॉवर-हाउस हैं। परन्तु जबसे उन्होंने मेन रोस्टर में कदम रखा है, उनकी ताक़त, उनके मूव्स और उनकी सभी स्किल्स को जैसे नीचा दिखाया गया है।
विन्स मैकमेहन ने कभी सेज़ारो को एक सिंगल्स रैसलर के रूप में प्रयोग करने के बारे में सोचा तक नहीं है। वो किसी टैग-टीम डिवीज़न से कहीं अधिक का औदा रखते हैं।
एम्बर मून
शायद ही कोई रैसलिंग प्रशंसक इस बात को नकारे कि एम्बर मून एक गज़ब की एथलीट हैं। डीवा चैंपियनशिप की हक़दार यह डीवा रैसलर, अभी तक किसी चैंपियनशिप फियूड में शामिल नहीं हुई है। कुछ ऐसी ही ख़राब रणनीतियों की वजह से WWE के प्रशंसक साल दर साल कम होते जा रहे हैं।
अपोलो क्रूज़
अपोलो क्रूज़ के पास न केवल ताक़त है, बल्कि इस ताक़त के साथ-साथ उन्हें हल्का पुश दिया जाता है। तो उन्हें क्राउड से गज़ब का रेस्पोंस मिलना लगभग तय है। लेकिन मिस्टर मैकमेहन सोचते हैं कि क्रूज़ पर दांव खेलना कंपनी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
और पढ़ें: 2018 के WWE के कुछ दिलचस्प तथ्य, जिनसे अनजान रहे हैं आप
समोआ जो
‘समोआ जो’ का रैसलिंग करियर करीब दो दशक पुराना है। ROH(रिंग ऑफ़ ऑनर), TNA(टोटल नॉन-स्टॉप एक्शन रैसलिंग) में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ही इस हैवी-वेट रैसलर को WWE रिंग में उतारा गया।
‘समोआ जो‘ का करियर दलदल में इस कारण धंसता जा रहा है, क्योंकि ट्रिपल एच और विन्स मैकमेहन की रणनीतियां मेल नहीं खाती हैं। ट्रिपल एच, उन्हें एक टॉप-कार्ड रैसलर बनाना चाहते हैं, दूसरी तरफ़ विन्स मैकमेहन ने इस बाबत कभी सोचा नहीं है।
कोफ़ी किंग्स्टन
रिकॉर्ड समय तक टैग-टीम चैंपियन रहने वाला यह रैसलर, कभी मिड-कार्ड डिवीज़न से बाहर ही नहीं निकल सका है। WWE के साथ इन्हें एक दशक से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट शायद ही इस रैसलर के कदम चूमने वाली है।
हालाँकि कोफ़ी किंग्स्टन रैसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन टैग-टीम रैसलरों में से एक रहे हैं। परन्तु वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना, सपना ही बनकर रह गया है।
The post ऐसे पांच योग्य रैसलर, जो कभी नहीं बन पायेंगे WWE वर्ल्ड चैंपियन appeared first on SportzWiki Hindi.
from WWE – SportzWiki Hindi http://bit.ly/2GP18p3
No comments