इन रैसलर के साथ WWE कर रहा नाइंसाफी, खत्म हो रहा है करियर

रैसलिंग की दुनिया साल दर साल बड़ी होती जा रही है। वह दौर लगभग ख़त्म हो चला है, जब WWE ही रैसलिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम हुआ करता था। काफ़ी अधिक संख्या में रैसलिंग कंपनियों द्वारा विन्स मैकमेहन की कंपनी को प्रतिद्वंद्विता झेलनी पड़ रही है।

यही कारण है कि WWE को आने वाले दशकों में इस कंपनी में जगह बनाये रखने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। कोई भी मालिक यही चाह रखता है कि उसकी कंपनी में बेहतरीन रैसलर शामिल हो जाएं।

जरुर पढ़ें: सैथ रोलिंस ने 2018 में जीते सबसे अधिक मैच, लेकिन इस सूची में कहाँ खड़े हैं रोमन रेंस

2019 की करीब-करीब शुरुआत हो चली है, संभावनाएं हैं कि नए रैसलरों के आगमन के साथ, पुराने रैसलरों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ रैसलरों पर चर्चा कर ने जा रहे हैं, जो 2019 में छोड़ सकते हैं WWE, परन्तु इसके बाद कहाँ का रुख कर सकते हैं ये रैसलर।

शिन्सके नाकामुरा

शिन्सके नाकामुरा के साथ भी वही हो रहा है, जो दो वर्ष पूर्व राइबैक के साथ हुआ। शिन्सके नाकामुरा का कहना है कि उन्हें ख़ुद के प्रति WWE की रणनीतियां बिलकुल नहीं भा रही हैं।

वर्ष 2018 की ही बात करें, तो उन्हें चार बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल शॉट दिया गया है। लेकिन इस दौरान उन्हें चारों बार हार का सामना करना पड़ा है। फरवरी में उनका अनुबंध समाप्त होने जा रहा है और अभी तक उन्हें कोई कॉन्ट्रैक्ट ऑफर नहीं किया गया है।

यदि उनकी NJPW(न्यू जापान प्रो रैसलिंग) में वापसी होती है तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

‘द रिवाइवल’

the revival wwe

NXT की टॉप-टीम, मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद जैसे लोअर-कार्ड टीम बन चुकी है। हालाँकि फ़िलहाल के लिए उन्हें WWE रॉ टैग-टीम टाइटल शॉट दिया गया है। परन्तु इस बाबत कोई गारंटी नहीं है कि कब स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर की रफ़्तार पर रोक लगा दी जाए।

यह टैग-टीम भी उन्हीं रैसलरों में से एक है, जो जापानी रैसलिंग ब्रांड, NJPW का रुख कर सकती है।

और पढ़ें: WWE के 2019 में हो सकती हैं ये 5 चीजे, ये रैसलर ले सकते हैं संन्यास

डॉल्फ़ ज़िग्लर

डॉल्फ़ ज़िग्लर ख़ुद इस बाबत पुष्टि कर चुके हैं कि उन्हें कुछ दिन आराम की ज़रुरत है। यह अभी भी तय नहीं है कि उन्होंने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये भी हैं या नहीं।

यदि उन्होंने नई डील साइन की है, तो भी संभावनाएं बेहद कम हैं कि वो WWE के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि डॉल्फ़ ज़िग्लर रैसलिंग से संन्यास ले सकते हैं और स्टैंड-अप कॉमेडी करियर पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं।

The post इन रैसलर के साथ WWE कर रहा नाइंसाफी, खत्म हो रहा है करियर appeared first on SportzWiki Hindi.



from WWE – SportzWiki Hindi http://bit.ly/2VmwO8u

No comments

Powered by Blogger.