सैथ रोलिंस बनने जा रहे हैं बड़े बिज़नेसमैन
पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन सैथ रोलिंस रिंग से बाहर की दुनिया से भी पैसा कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। रॉक आइलैंड में पहले ही वो एक रैसलिंग अकादमी के मालिक हैं और युवा रैसलरों को प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
इस बार यह पूर्व चैंपियन रैसलिंग अकादमी नहीं बल्कि कॉफ़ी शॉप खोलने जा रहा है। बता दें कि सैथ रोलिंस कॉफ़ी के शौक़ीन रहे हैं, इसी कारण उन्होंने नई शॉप खोलने का निर्णय लिया है।
क्या होगा इसका पता और कब होगा इसका उद्घाटन?
सैथ रोलिंस ने कहा,
मैं जल्द ही एक नई कॉफ़ी शॉप खोलने जा रहा हूँ, इसका नाम 392cafe होगा और 2019 के शुरुआती सत्र में हम इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं।
392cafe उसी बिल्डिंग में खुलने जा रहा है, जहाँ उनकी रैसलिंग अकादमी मौजूद है। बता दें कि उनकी रैसलिंग अकादमी का नाम,’ब्लैक एंड ब्रेव अकादमी’ है।
रैसलिंग अकादमी में करते हैं युवा रैसलरों को ट्रेन
ब्लैक एंड ब्रेव अकादमी में सैथ रोलिंस के अलावा मारेक ब्रेव और मैट मेडे भी पार्टनर हैं। जो सैथ रोलिंस की गैरमौजूदगी में अकादमी को सँभालते हैं।
ब्लैक एंड ब्रेव अकादमी के सम्बन्ध में उन्होंने कहा,
मैं सोचता हूँ कि हम सभी मिलकर युवाओं के सपने पूरे करने में उनकी मदद कर रहे हैं। WWE में कदम रखने से पहले कड़ी ट्रेनिंग ज़रूरी होती है और शायद हम अभिभावकों की उम्मीदों पर अभी तक खरे उतरे हैं।
सैथ रोलिंस का संन्यास अभी बहुत दूर है, यह कहना ग़लत नहीं होगा कि संन्यास से पहले ही सैथ रोलिंस अपनी आने वाली ज़िन्दगी के लिए कड़े बंदोबस्त कर लेना चाहते हैं।
The post सैथ रोलिंस बनने जा रहे हैं बड़े बिज़नेसमैन appeared first on SportzWiki Hindi.
from WWE – SportzWiki Hindi http://bit.ly/2VkNLjy
No comments