Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
ऑस्ट्रेलिया vs भारत दूसरा वनडे, यहां देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड
सिडनीऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने बीते शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से हरा 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया टीम में एक बदलाव हुआ है। स्टोइनिस की जगह हेनरीक्स आए हैं, जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है। Scorecard ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच क्रीज पर, मोहम्मद शमी को पहला ओवर। भारत को सुधारनी होंगी गलतियांपहले मैच में लय पाने के लिए जूझते रहे भारतीय गेंदबाजों को बिना समय गंवाए अपनी गलतियों में सुधार करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए दूसरे वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए चिंता का सबब है। तोड़ना होगा सिडनी का तिलिस्मदूसरा मुकाबला भी आज इसी मैदान पर है जहां भारत को अब तक खेले गए 18 मुकाबलों में केवल दो में ही जीत मिली है। ऐसे में अगर सीरीज में खुद को बनाए रखना है तो आज टीम इंडिया को सिडनी में इस हार के तिलिस्म को तोड़ना ही होगा। विराट के लिए अनलकी है ग्राउंडसिडनी ग्राउंड केवल टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली के लिए भी अनलकी है। विराट ने अपने वनडे करियर में अब तक 59.14 की ऐवरेज से रन बनाए हैं, लेकिन जब बात एससीजी की आती है तो यहां वह छह पारियों में 11.40 की ऐवरेज से केवल 57 रन ही बना पाए हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 64.04 का ही रहा है जबकि अपने करियर में उन्होंने अब तक 93.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। विराट ने पिछले मुकाबले में यहां 21 रन बनाए थे जो इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर है। ऐसी हैं टीमभारत : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान),श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, मोइजेज हेनरीक्स, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) , पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड इन्हें भी पढ़ें
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mm5X9m
No comments