PAK vs ZIM: वहाब और शाहीन के दम पर जीता पाक, सीरीज में बढ़त

रावलपिंडीतेज गेंदबाजों और वहाब रियाज के दम पर पाकिस्तान ने पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 26 रन से हरा दिया। रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में वहाब (41 रन पर चार विकेट) और शाहीन (49 रन पर 5 विकेट) ने इस मैच में मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे पाक को शानदार जीत मिली। पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 281 रन बनाए। टीम की ओर से हारिस सोहेल ने 71 जबकि इमाम उल हक ने 58 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदई चिसोरो ने 2-2 विकेट चटकाए। देखें, इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ब्रेंडन टेलर (112) के शतक के अलावा वेस्ली माधवेरे (55) और क्रेग इरविन (41) की पारियों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन अफरीदी और वहाब ने अंतत: मेहमान टीम को 49.4 ओवर में 255 रन पर समेट दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर ने 117 गेंदो की अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इसी मैदान पर एक नवंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी से इनपुट)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TCA1RB

No comments

Powered by Blogger.