IPL 2020: राशिद खान की फिरकी ऐसी घूमी, फंसते चले गए दिल्ली कैपिटल्स
राशिद खान को इस समय दुनिया का बेस्ट लेग स्पिनर कहा जाता है। राशिद की घूमती गेंदों को पढ़ पाना और उसके खिलाफ रन बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम है। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राशिद ने सिर्फ 7 रन देकर तीन विकेट लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने दमदार गेंदबादी की। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में उन्होंने इस सीजन का सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल फेंका। (फोटो- BCCI/IPL)
कुल 17 डॉट गेंद फेंकी
22 साल के इस अफगान गेंदबाज ने 4 ओवरों में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट लिए। राशिद की गेंदबाजी पर रन बनाना कितना मुश्किल हो रहा था इस बात का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि उन्होंने कुल 17 गेंद डॉट फेंकी। (फोटो- BCCI/IPL)
छठा सबसे किफायती स्पेल
राशिद खान का दिल्ली के खिलाफ फेंका गया यह स्पेल आईपीएल इतिहास का छठा सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल है। इससे पहले आशीष नेहरा 1/6 (vs KXIP, 2009), फिडेल एडवर्ड्स 0/6 (vs KKR, 2009), युजवेंद्र चहल 1/6 (vs CSK, 2019), राहुल शर्मा 2/7 (vs MI, 2011), और लॉकी फर्ग्युसन 2/7 (vs RCB, 2017) का नाम आता है। (फोटो- BCCI/IPL)
पहले ही ओवर में लिए दो विकेट
राशिद की गेंदबाजी की बात करें तो वह पारी के सातवें ओवर में बोलिंग करने आए। उस समय दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 54 रन था। राशिद ने अपनी पहली ही गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को आउट किया। इसी ओवर में फिर उन्होंने अजिंक्य रहाणे को LBW कर दिया। (फोटो- BCCI/IPL)
अक्षर पटेल बने तीसरे शिकार
अपने अगले दो ओवरों में उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए। राशिद ने अक्षर पटेल को प्रियम गर्ग के हाथ कैच करवाकर अपना तीसरा विकेट लिया। राशिद का स्पेल जब खत्म हुआ तो दिल्ली का स्कोर 13 ओवर बाद छह विकेट पर 83 रन था। (फोटो- BCCI/IPL)
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में भी किया था अच्छा प्रदर्शन
दिल्ली के खिलाफ इस सीजन के पिछले मैच में उन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट लिए थे। यानी इस सीजन में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 8 ओवर में 20 रन देकर छह विकेट लिए। (फोटो- BCCI/IPL)
वॉर्नर-साहा की दमदार पारी
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 2 विकेट पर 219 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 45 गेंद पर 87 रन की पारी खेली और डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद पर 66 रन बनाए। वहीं मनीष पांडे ने भी तेज 44 रन की पारी खेली। (फोटो- BCCI/IPL)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kBdmRs
No comments