IND vs WI: टी20 सीरीज में सैमसन को मौका, धवन बाहर

नई दिल्ली भारतीय ओपनर चोटिल होने के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज को 6 दिसंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। शिखर धवन बाएं घुटने की चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 मैच के दौरान लग गई थी। मैदान पर डाइविंग के दौरान धवन के बाएं घुटने पर गहरा कट लग गया जिसके कारण करीब 20 टांके लगाने पड़े। पढ़ें, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंगलवार को उनकी चोट का आकलन किया। बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी मैच के दौरान बाएं घुटने में गहरी चोट लगी थी। मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को पूरी तरह ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए।' बयान में आगे कहा गया है कि ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने धवन की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है। संजू को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी मौका दिया गया था लेकिन वह प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना सके। तीन मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था। इसके अलावा ऋद्धिमान साहा की उंगली में फ्रैक्चर है जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल से कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में लगा था। मुंबई में उनकी सर्जरी हुई है। अब वह जल्द ही बेंगलुरु जाएंगे और नैशनल क्रिकेट अकैडमी में रिहैबिलिटेशन दौर से गुजरेंगे। 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37QwsNA

No comments

Powered by Blogger.