Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
जल संरक्षण पर धोनी की पेंटिंग, मंत्री ने की ट्वीट
नई दिल्ली/जोधपुरकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक पेंटिंग को शेयर किया जिसमें वह जल संरक्षण का संदेश देते नजर आ रहे हैं। शेखावत ने अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर की एक दीवार पर बनी धोनी की इस पेंटिंग को ट्वीट किया। पेंटिंग में धोनी छलांग लगाकर नल से टपक रही पानी की बूंद को लपकते नजर आ रहे हैं, ठीक उसी अंदाज में जैसे वह विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर कैच लपकते हैं। पेंटिंग के साथ संदेश लिखा है, कैच इट बिफोर इट्स टू लेट (लपक लो, इससे पहले की देर हो जाए)। शेखावत ने लिखा, 'जोधपुर की दीवार पर बना यह चित्र एक प्रभावशाली संदेश देता है। जल की एक-एक बूंद का संरक्षण भारत वर्ष की समृद्धता की दिशा में उठाए गए एक-एक कदम के समान है।' बता दें कि देश में भूजल को लेकर सरकार लोगों को जागरुक कर रही है। देश में लगभग 22 प्रतिशत भूजल या तो सूख चुका है या फिर सूखने की कगार पर है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2P4eZsv
No comments