अक्षर और सूर्यकुमार की 'गलती' की तस्वीर हो रही वायरल, वसीम जाफर ने यूं ली मौज

कानपुरपूर्व भारतीय ओपनर कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले की एक तस्वीर ट्विटर पोस्ट करते हुए मौज ली। उन्होंने 5 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह आर. अश्विन को गेंद दिखाकर कुछ बातचीत करते दिख रहे हैं। इसी के साथ दूसरी तस्वीर में गेंद को जूम करके दिखाया, जिसपर तारीख गलत लिखी हुई है। दरअसल, फाइव विकेट हॉल की यादगार के तोहफे के रूप में गेंद पर तारीख लिखकर अपने पास रखी। हालांकि, गेंद पर 27 नवंबर होना चाहिए था, लेकिन उसपर महीना गलत लिखा हुआ था। नवंबर की जगह अक्टूर लिखा था। जाफर ने ट्वीट किया- अक्षर पटेल ने आज सिर्फ एक गलती जो गेंद पर गलत डेट लिखकर की। 27 नवंबर है बापू (अक्षर पटेल को प्यार से बुलाते हैं)..। इस पर अक्षर पटेल ने जवाब दिया- यह मैंने नहीं की। ने लिखा है। जवाब जाफर ने लिखा- ओह! तो अब सूर्यकुमार यादव को क्या सजा मिलनी चाहिए? उन्हें द वॉल (कोच राहुल द्रविड़) के सामने पेश करो? यहां सूर्यकुमार यादव का रिप्लाय इमोजी के साथ आता है- यह तो मैं रोज ही कर देता हूं..। उल्लेखनीय है कि अक्षर पटेल की फिरकी कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ कमाल दिखा रही है। करियर का अपना चौथा टेस्ट मैच खेले रहे अक्षर ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 5 विकेट अपने नाम किए। अक्षर के टेस्ट करियर का यह पांचवां 5 विकेट हॉल है। शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में बतौर भारतीय सबसे अधिक 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नरेंद्र हिरवानी हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lgKnEK

No comments

Powered by Blogger.