दिल्ली की कौन सी गलती पड़ गई भारी, आकाश चोपड़ा ने बताई RCB से हार की वजह

नई दिल्ली पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान आखिरी ओवर मार्कस स्टॉयनिस को देना एक बड़ी गलती थी। अमित मिश्रा बैंगलोर की पारी के दौरान 11वें ओवर तक अपने तीन ओवर फेंक चुके थे। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लेग स्पिनर को चौथा ओवर नहीं दिया और आखिरी ओवर स्टॉयनिस को थमा दिया। बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली की हार पर टिप्पणी करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि असल में आखिरी ओवर मार्कस स्टॉयनिस को देना एक गलती थी। चोपड़ा ने कहा, '171 एक बड़ा स्कोर था लेकिन इसमें एक बड़ी गड़बड़ भी हुई थी। अमित मिश्रा अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने मैक्सवेल को आउट भी किया था। उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया गया। आपने उन्हें बाद में ओवर देने के लिए रोककर रखा। स्टॉयनिस ने 20वां ओवर किया और इसमें 23 रन दिए।' कॉमेंटेटर से क्रिकेटर बने चोपड़ा ने कहा कि मिश्रा अपना कोटा पहले पूरा कर सकते थे और ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का कोई सीम गेंदबाज पारी का आखिरी ओवर फेंकता। चोपड़ा ने आगे कहा, 'गेम, सेट और मैच- आखिर में जरा सा फर्क हो गया क्योंकि आप मैच सिर्फ एक रन से हार गए। मिश्रा को पहले ही गेंदबाजी करवा देनी चाहिए थी और फिर आपके पास आवेश, रबाडा या इशांत का एक ओवर बचा होता। यह मैच में स्टॉयनिस का पहला ओवर था और दूसरे छोर पर एबी डि विलियर्स थे। जाहिर सी बात है यह सही फैसला नहीं था।' एबी डि विलियर्स ने स्टॉयनिस के आखिरी ओवर में 23 रन बनाए। इसमें तीन छक्के शामिल थे। इस ओवर की मदद से बैंगलोर की टीम 170 का आंकड़ा पार कर सकी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3eGMwpr

No comments

Powered by Blogger.