द अंडरटेकर के बारे में चार ऐसी बातें, जिनसे अब तक आप भी होंगे अनजान

द अंडरटेकर‘ , आज भी WWE  का बहुत बड़ा नाम है। सबसे महान रेसलरों में उनकी गिनती की जाती है। फ़िलहाल वो ट्रिपल एच के खिलाफ़, 6 अक्टूबर को होने वाले WWE सुपर शो डाउन इवेंट के मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं। इससे अलग उनके शॉन माइकल्स के साथ मैच की चर्चाएँ भी गरम हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं, ‘द डेड मैन’ की ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें। जानें क्या करते थे वो रेसलिंग से पहले?

बास्केटबॉल खिलाड़ी थे अंडरटेकर

अपने स्कूल के दिनों में वो न केवल बास्केटबॉल खिलाड़ी, बल्कि स्टार खिलाड़ी हुआ करते थे। अपने स्पोर्ट्स करियर को लेकर, उन्हें कॉलेज से भी ड्रॉप कर दिया गया।

लेकिन बास्केटबॉल छोड़, उन्होंने प्रो-रेसलिंग में कदम, 1984 में रखा। उसके बाद से उन्होंने ऐसी रफ़्तार पकड़ी, कि आज उनका नाम पूरे रेसलिंग जगत में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है।

बिज़नेसमैन हैं अंडरटेकर

केवल रेसलिंग ही उनका पेशा नहीं है। वो रियल एस्टेट में भी पैसा इन्वेस्ट करते हैं, इसमें उनके पार्टनर, स्कॉट इवहार्ट हैं। इनका बिज़नेस मल्टी-मिलियन डॉलर का है। जी हाँ! करोड़ों का बिज़नेस करते हैं, अंडरटेकर।

कभी सबमिशन पर नहीं किया टैप-आउट

उनका रेसलिंग करियर इतना लम्बा रहा है, जितनी मेरी अभी उम्र भी नहीं। अपने करियर में वो 800 से ज्यादा बार रिंग में उतर चुके हैं। लेकिन यह एक अनोखा रिकॉर्ड उनके नाम है, कि अंडरटेकर ने कभी भी सबमिशन पर टैप-आउट नहीं किया।

खीरे से लगता है डर

यह बड़ी ही हास्यास्पद बात प्रतीत होती है कि अंडरटेकर जैसे करीब सात फुट लम्बे आदमी को, खीरे से कैसे डर लग सकता है। पूर्व रेसलर, ब्रूस प्रिचार्ड ने एक दफ़ा ख़ुलासा किया कि यदि अंडरटेकर के बैग में कोई खीर रख दे। तो वो बहुत ही बुरी तरह से डर जाते हैं।

The post द अंडरटेकर के बारे में चार ऐसी बातें, जिनसे अब तक आप भी होंगे अनजान appeared first on SportzWiki Hindi.



from WWE – SportzWiki Hindi https://ift.tt/2NPFR1n

No comments

Powered by Blogger.